रांची । जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के ग्राम टांगर देशवाली के निवासी 14 वर्षीय एमिल अर्नन कुजूर 23 जनवरी को लापता हो गए। 28 जनवरी तक छः दिन बीत जाने के बाद भी बच्चा का कोई सुराग नहीं मिला है।
लापता बच्चे के परिजनों ने बताया कि 23 जनवरी को शाम लगभग 03:30 से ग्राम टांगर देशवाली स्थित अपने घर से बच्चा लापता हो गए इसके बाद परिजनों ने आसपास के अड़ोस-पड़ोस और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
परिजनों ने फिर थाना को लापता युवक की सूचना दी और मां ज्योति कुजूर ने अपने पुत्र की खोज बिन के लिए लिखित आवेदन थाना में दिया। पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज किया और युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।
लापता युवक का पहनावा ब्लू रंग का (चिटर) जीकेट ग्रे रंग लोवर
ऊंचाई 5 फिट 7 इंच
भाषा हिंदी एवं सादरी
इनके बारे में पता चलने पर निम्न नंबर पर संपर्क करें,बताने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा।
1) वरीय पुलिस अधीक्षक रांची मो०- 9431706178
2) पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची मो.- 9431706138
3) पुलिस उपअधीक्षक खलारी मो०-9431742777
4)पुलिस निरीक्षण मांडर अंचल मो०- 9123266129
5)थाना प्रभारी चान्हो मो०- 9431706789- 7061787871
6) परिजन मो०- 9939384823
Leave a comment