धनबाद । मंगलवार 14 अक्टूबर की रात्रि को धनबाद पुलिस को सूचना मिली कि भानु मांझी गिरोह के सदस्य पुनः घटना कारित करने के लिये हरवे हथियार के साथ धनबाद आये हुए है। धनबाद पुलिस द्वारा वाहन/एंटी क्राईम चेकिंग प्रारंभ किया गया।इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जो राजगंज से शक्ति चौक की ओर आ रहा था। पुलिस के द्वारा रुकने का ईशारा करने पर वह मोटरसाईकल से कुदकर पुलिस को लक्षित कर गोली चलाया।पुलिस द्वारा धैर्यपूर्वक अपना परिचय देते हुए उस व्यक्ति को आत्मसमर्पण के लिए आवाज दिया गया। पुलिस द्वारा अपना परिचय देने के बाद पुनः पुलिस को लक्षित कर दो राउण्ड फायर किया गया।पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कर्रवाई करते हुए एक राउण्ड गोली चलाया गया एवं एसओपी का अनुपलान करते हुए पूरी सतर्कता के साथ पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। सर्च के दौरान एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला।जिसके बायें पैर में गोली लगी हुई थी और उसके हाथ में एक प्रतिबंधित देशी पिस्टल था।पुलिस द्वारा जख्मी व्यक्ति को सुरक्षा घेरे में लेकर पिस्टल को उसके कब्जे से दूर कर उसे ईलाज हेतु पुलिस के साथ नजदिकी अस्पताल भेजा गया। पुछ-ताछ के क्रम में घायल व्यक्ति की पहचान जमशेदपुर निवासी भानु मांझी के रुप में हुई। जो प्रिन्स खान एवं सैफ अब्बास नकवी उर्फ सैफी उर्फ मैजर के गिरोह के शुटर के रुप में काम करता है।इस संबंध में बीएनएस एवं आयुध अधिनियम के सुसंगत धाराओं में तेतुलमारी थाना कांड दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
Leave a comment