अड्डाबाजी पर पुलिस की सख्ती, जिलेभर में चला विशेष अभियान
धनबाद । जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर अड्डाबाजी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान जिले के सभी थाना व ओपी क्षेत्रों में एक साथ संचालित किया गया।
अभियान के तहत पुलिस पदाधिकारियों ने चौक-चौराहों, बाजार, पार्क, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल परिसर तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की। इस दौरान अड्डाबाजी करते पाए गए युवकों को हिदायत दी गई, वहीं कुछ स्थानों पर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई।
एसएसपी ने बताया कि कई बार अड्डाबाजी के बहाने असामाजिक तत्व एकत्रित होकर अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं, जिससे क्षेत्र की शांति भंग होती है। ऐसे में यह अभियान आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अभियान के दौरान पुलिस की गश्त टीमों ने रात्रि में भी सक्रिय रहकर होटलों, ढाबों और सुनसान सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी की। कई इलाकों में पुलिस ने स्थानीय लोगों से संवाद भी स्थापित किया और उन्हें असामाजिक तत्वों अथवा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को डायल 112 पर देने की अपील की।
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह जन-सुरक्षा केंद्रित कार्रवाई है। उन्होंने कहा, “अड्डाबाजी, असामाजिक गतिविधियों और सार्वजनिक स्थलों पर अनुचित व्यवहार करने वालों के खिलाफ पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रही है। जिले में शांति और कानून व्यवस्था हर हाल में बनाए रखी जाएगी।”
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे नियमित रूप से इस तरह के अभियान चलाते रहें, ताकि असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का भय बना रहे और आम नागरिक निश्चिंत होकर अपने दैनिक कार्य कर सकें।
अभियान के दौरान पुलिस की सख्ती से आमजन में संतोष और विश्वास का माहौल देखने को मिला। लोगों ने कहा कि इस तरह की नियमित कार्रवाई से मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर मनचलों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा।
                                                                        
                            
                                
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment