Home झारखण्ड उपायुक्त के निर्देश पर बुजुर्ग को मिला ओल्ड एज होम में आश्रय
झारखण्डराज्य

उपायुक्त के निर्देश पर बुजुर्ग को मिला ओल्ड एज होम में आश्रय

Share
Share

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) से एक 63 वर्षीय बुजुर्ग श्री दिलीप बाउरी को सबलपुर स्थित ओल्ड एज होम में आश्रय मिला।

दरअसल, उपायुक्त को समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली कि जोरापोखर के रहनेवाले 63 वर्षीय दिलीप बाउरी लगभग साल भर से अस्पताल में रहते हैं। उनके तीन बेटे है लेकिन कोई उन्हें अपने पास रखना नहीं चाहते। बेटों ने इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। भर्ती कराने के बाद अबतक एक भी बेटा उन्हें देखने तक नहीं आया।

मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने आज जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप को बुजुर्ग के रहने के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सबलपुर ओल्ड एज होम के संचालक मोहम्मद नौशाद गद्दी से संपर्क किया। श्री गद्दी ने अस्पताल जाकर जांच पड़ताल की और श्री बाउरी को भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद के एंबुलेंस से सहयोगी नगर स्थित ओल्ड एज होम पहुंचाया। वहां उन्हें बेड प्रदान कर उनके रहने और खान-पान की व्यवस्था की।

मौके पर डॉ सुमन कुमार, आश्रम के सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गया पुल अंडरपास में पेवर ब्लॉक बीछाने का काम पूरा

वाहन चालकों ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार धनबाद...

नरवर थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

शिवपुरी (मप्र) : शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में हुई हत्या...