धनबाद । शनिवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस मेला में कुल 19 निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें SIS LIMITED, RELIABLE INDUSTRIES, AMAZING TECHEVENTS PVT. LTD., DHANBAD, FREEDOM EMPLOYABILITY ACADEMY (AAM FOUNDATION), L&T CONSTRUCTION SKILL TRAINING INSTITUTE, K.K ENTERPRISES, VINAYAK OUTSOURCING WORKS PRIVATE LIMITED. एवं PREJHA FOUNDATION, RANCHI तथा अन्य कंपनियों में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिला |
बताते चले कि इस रोजगार मेले में 26 अभ्यार्थियों को शॉटलिस्ट एवं कुल 241 अभ्यर्थियों को चयनित कर सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। जिससे वे अपने कैरियर को एक नई दिशा प्रदान कर सकें। रोजगार तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय एक नई दिशा दिखा रही है, जिसमें अलग-अलग योग्यताधारी रोजगार मेला के जरिए रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक (नियोजन) पदमा कुमारी के द्वारा बताया गया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला एवं भर्ती कैम्प का आयोजन कर निबंधित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं ,रोजगार के अवसर से जुड़ने हेतु स्थानीय उम्मीदवार रोजगार पोर्टल https://jharniyojan.jharkhand.gov.in में अपना निबंधन स्वयं अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में उपस्थित होकर कर सकते है।
मौके पर पदमा कुमारी सहायक निदेशक (नियोजन),विनोद कुमार नियोजन पदाधिकारी कुमारधुबी, कंचनमाला किस्कु प्रधान लिपिक, जय प्रकाश गुप्ता, सूरज कुमार उच्च वर्गीय लिपिक,प्रशान्त गोयल, विवेक कुमार साव, राज शेखर एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।
Leave a comment