कतरास। कतरास नागरिक समिति की एक बैठक पंजाबी मोहल्ला में हुई।जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष प्रिंस शर्मा व संचालन अमित भगत ने किया।बैठक में कतरास नगर निगम में व्याप्त जनहित की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।विद्युत समस्या, नगर निगम में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को चालू करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।नाली की नियमित सफाई, गंदगी,जल जमाव,गली-मोहल्ले में बन रहे नाली के निर्माण पर अनियमिता व जाम की समस्या पर चर्चा की गयी।कहा कि कतरास शहर पचगड़ी बाजार, थाना चौक और सब्जी मंडी पर लगने वाले भारी जाम की समस्या से लोग परेशान है।बैठक में समस्याओं को लेकर नगर निगम के खिलाफ कतरास थाना के सामने स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा स्थल के पास 13 नवंबर को एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया।बैठक में प्रकाश राम गुप्ता, सूर्यदेव मिश्रा, विनायक गुप्ता, प्रदीप पांडे, बबलू बनर्जी, मुकेश झा, मंजर आलम, मनोज गुप्ता, रविंद्र विजन, नितिन शर्मा,कुंदन सिंह, महेश पासवान एवं अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment