सिंह मेंशन पहुंच झरिया विधायक से की औपचारिक मुलाकात।
कोयला उत्खनन कार्य का भी किया निरीक्षण, मजदूरों की समस्याओं से भी हुए अवगत
झरिया । बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान अपने एक दिवसीय धनबाद दौरा के दौरान झरिया विधायक रागिनी सिंह के आवास सिंह मेशन पहुंचे।उन्होंने सिंह मेंशन में पूर्व विधायक कुंती देवी से आशीर्वाद लिया।साथ ही वर्तमान विधायक रागिनी सिंह व पूर्व विधायक संजीव सिंह ने मंत्री जमा खान को शॉल और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान मंत्री जमा खान ने ऐना कोलियरी के आरके अर्थ रिसोर्सेस आउटसोर्सिंग परियोजना में हो रहे कोयला उत्खनन को बारिकी से देखा। उन्होंने कहा कि कोयलांचल धनबाद का दौरा करने का सौभाग्य मिला।यहां मजदूर माइंस से खतरा के बीच कोयला निकालते हैं और देश के आर्थिक विकास में योगदान देते हैं।आगे कहा कि यहां मजदुरों से जुड़ी और स्थानीय मुद्दों को लेकर वर्तमान विधायक रागिनी सिंह और पूर्व विधायक संजीव सिंह से जानकारी प्राप्त हुई हैं।जो भी मजदूरहित की बात होगी, सरकार में रखुंगा।इस एक दिवसीय धनबाद प्रवास में आरके अर्थ रिसोर्सेस आउटसोर्सिंग परियोजना निरीक्षण के दौरान मंत्री जमा खान के साथ वर्तमान विधायक रागिनी सिंह,पूर्व विधायक संजीव सिंह, विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह,आरके प्रबंधन रवि अग्रवाल समेत कोलियरी के मजदूर उपस्थित रहें।
Leave a comment