29 मार्च 2026 को होगा मतदान, पारदर्शिता के लिए कल्याण समिति ट्रस्ट की निगरानी।
धनबाद । कोयलांचल पत्रकार संघ ने अपने संगठनात्मक चुनाव की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है। संघ के केंद्रीय कार्यालय शालीमार में रविवार को आयोजित एक बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया कि आगामी 29 मार्च 2026 को संघ का चुनाव संपन्न होगा। पूरी चुनावी प्रक्रिया की निगरानी कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति ट्रस्ट द्वारा की जाएगी, ताकि यह पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और विश्वसनीय हो। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह ने की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों, कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति ट्रस्ट के प्रतिनिधियों, सलाहकार समिति के सदस्यों तथा कानूनी सलाहकारों ने हिस्सा लिया। बैठक में चुनाव प्रभारी एवं पर्यवेक्षण टीम का भी गठन किया गया। चुनाव प्रभारी अधिवक्ता अंजन सिन्हा (कानूनी सलाहकार), चुनाव पर्यवेक्षक अधिवक्ता चेतनारायण कुमार एवं अशोक श्रीवास्तव तथा चुनाव सहायक सदस्य एस.ए. बरकात, आशीष घोष, कार्तिक वर्मा, श्रवण कुमार, अवधेश सिंह को चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, संरक्षक, अध्यक्ष अनुशासन समिति का पद चुनाव में नए पदाधिकारी चुने जाएंगे। वही चुनाव से पहले सदस्यता ग्रहण अभियान चलाया जाएगा, जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च 2026 निर्धारित की गई है।
चुनाव के महत्वपूर्ण तिथियां एवं कार्यक्रम
नामांकन प्रपत्र का वितरण : 15 मार्च 2026, नामांकन की तिथि 15 से 17 मार्च 2026, नामांकन प्रपत्रों की जांच 18 मार्च 2026, नाम वापसी 18 मार्च 2026, उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 20 मार्च 2026, मतदान एवं मतगणना 29 मार्च 2026।
बैठक में संघ के संस्थापक मो. मुख़्तार अहमद, अध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव अरुण कुमार, सह कोषाध्यक्ष काजल राय, अध्यक्ष अनुशासन समिति सतीश सिन्हा, संरक्षक चन्द्र देव मिश्रा, समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सैय्यद अबू बरकात, कानूनी सलाहकार अंजन सिन्हा, चेतनारायण कुमार तथा सलाहकार समिति सदस्य मो. समीम हुसैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह चुनाव कोयलांचल क्षेत्र के पत्रकारों के बीच एकता और संगठन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सभी पात्र पत्रकारों से अपील है कि वे निर्धारित समय तक सदस्यता ग्रहण कर चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
Leave a comment