Home झारखण्ड घाटशिला की जनता भाजपा और झामुमो के धनबल को नकारेंगे – जयराम महतो
झारखण्डराजनीतिराज्य

घाटशिला की जनता भाजपा और झामुमो के धनबल को नकारेंगे – जयराम महतो

Share
Share

पूर्वी सिंहभूम । घाटशिला उपचुनाव रणभूमि में जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो के आगमन उपरांत राजनीतिक माहौल में हलचल बढ़ गई है। सम्पूर्ण क्षेत्र में भारी जन समर्थन देखने को मिल रहा हैं। जयराम महतो अपनी पार्टी के प्रत्याशी रामदास मुर्मु को जिताने के लिए एड़ी – चोटी एक कर दिये है। सुबह से देर शाम तक रोज विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर नुक्कड़ सभाओं में जनता से अपील कर रहें हैं।गुरुवार को जयराम कुमार महतो ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर, हैंदलजूड़ी ,आमडांगा , धमकबेड़ा , कालाझोर , राजाबासा , महतोडीह, बनकाटी , बांधडीह , कालचीति, बड़ाजुड़ी , मुढ़ाकाटी , कालापाथर, हुरलुंग, गंधनिया , काड़ाडुबा के अलावा अन्य सैकड़ों गांवों का दौरा कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।
मौके पर जयराम महतो ने कहा कि भाजपा झामुमो सहित अन्य पार्टियों ने संयुक्त रूप से मिलकर झारखंड को बर्बाद किया है।खनिज संपदा से परिपूर्ण धनी राज्य को गरीब बनाया है।भाजपा और झामुमो को घाटशिला उपचुनाव में वोट मांगने का अधिकार नहीं है।भाजपा और झामुमो को जनता ने नकार दिया है।इसलिए धनबल की ताकत से जनता को गुमराह कर रहे है। घाटशिला की जनता जनबल के सहयोग से धनबल को हराएंगे।झारखंड के नेताओं का जनता से डर खत्म हो गया है।
लोकतंत्र में नेताओं का जनता से डर होना आवश्यक है।घाटशिला की जनता जब भाजपा झामुमो को वोट नहीं देंगे।तभी उन पार्टियों के नेताओं का जनता से डर होगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वर्किंग कमिटी की बैठक

वेतन आयोग के समक्ष मांगपत्र सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ईसीआरकेयू...

बड़की बौआ सतीटांड़ में जनजागरुकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

बड़की बौआ। बौआ कला उत्तर पंचायत अंतर्गत बड़की बौआ सतीटांड़ में गुरुवार...

आर्थिक रूप से कमजोर महिला का आयुष्मान योजना से किया 16.88 एमएम पथरी का सफल ऑपरेशन

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा सदर अस्पताल की...

प्रधानमंत्री कुसुम योजनान्तर्गत 432 योग्य लाभुको को प्रदान की गई स्वीकृति

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई प्रधानमंत्री कुसुम योजनान्तर्गत लाभुकों के चयन...