Home मनोरंजन सकारात्मक सोच के साथ 2026 का स्वागत करें लोग – हीरो राजन कुमार
मनोरंजनदिल्लीराज्य

सकारात्मक सोच के साथ 2026 का स्वागत करें लोग – हीरो राजन कुमार

Share
Share

2025 को शानदार और यादगार वर्ष बताते हुए राजन कुमार नए साल में कई विदेशी यात्राएं भी करेंगे।

नई दिल्ली : 2025 को अब अलविदा कहने का समय आ गया है।हीरो राजन कुमार के लिए 2025 एक शानदार साल रहा है।जनवरी के शुरुआती दिनों में प्रधानमंत्री के आवास पर BFTAA टीम के द्वारा अद्वितीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।उसके बाद राष्ट्रपति भवन और फिर झारखंड में कार्यक्रम सफल रहा।देखा जाए तो पूरे वर्ष ही राजन कुमार शूटिंग, लाईव प्रोग्राम और दूसरी क्रिएटिव गतिविधियों में व्यस्त रहे।

2025 में हीरो राजन कुमार ने जापान यात्रा भी की।उन्होने 2025 का बहुत शुक्रिया अदा किया और इसे एक यादगार साल बताया।

राजन कुमार अब 2026 का स्वागत बहुत स्वैग के साथ करने जा रहे हैं।नए साल मे भी वह अपने कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे।बिहार सरकार अब सब्सिडी भी दे रही है। साथ ही साथ वह नेशनल परेड का भी हिस्सा होंगे।

फ़िलहाल वह राजधानी दिल्ली में नए साल का उत्सव मनाने के लिए पहुँचे हैं। दिल्ली से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ आत्मीय भेंट एक यादगार पल सिद्ध हुआ।साल के आखिरी दिनों में रंगमंच के स्तम्भ माने जाने वाले अरविंद गौड़ से बातचीत भी अविस्मरणीय रही।

हीरो राजन कुमार ने 2025 को अपने चिरपरिचित अंदाज में गुडबाय कहा है। 2026 को भी एक यादगार साल बनाने के लिए प्रयास अभी से जारी हो गया है।बिहार फिल्म ऐंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों का शूट लाइनअप है।कई शोज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले हैं जिन्हें लेकर हीरो राजन कुमार काफी उत्साहित हैं।मकाऊ और हॉन्गकॉन्ग में उनके शोज होने हैं इसलिए राजन कुमार 2026 मे कई विदेशी यात्राएं भी करेंगे।जनवरी 2026 में वह अपना बर्थडे भी सेलेब्रिट करेगे।

हीरो राजन कुमार ने फैंस को संदेश दिया है कि नया साल आया है नई उम्मीद लाया है जोश को बढ़ाया है। सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें और नए साल का स्वागत दिल खोलकर करें।सकारात्मक सोच रखे आप कामयाब होंगे।

हीरो राजन कुमार की कहानी वास्तव में सुपर है।उनकी जिंदगी में इतने सारे उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज वह एक सफल अभिनेता हैं। उनकी बहादुरी और कला ने उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह दिलाई है।

हीरो राजन कुमार की कहानी हमें यह सिखाती है कि अगर आपमें कुछ करने का जुनून है, तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। वह एक प्रेरणा हैं और उनकी कहानी हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

राजन कुमार ने पिछले साल को कई अनमोल यादों का सिलसिला बताया। उन्होंने कहा कि 2025 में मैंने किसी का दिल नहीं दु:खाया, किसी का दिल नहीं तोड़ा। उपरवाले से यही प्रार्थना है कि हम सब मिल जुल कर रहें आपसी प्यार-मुहब्बत बनी रहे और आने वाला साल हम सब की ज़िंदगी में ख़ुशियों का एक नया साल बन के आये।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सविता कच्छप को राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से ट्रिपल आईटी में चयनित आदिवासी छात्रा सविता कच्छप...

उपायुक्त ने सुनी आम जनों की शिकायतें।

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने जनता दरबार का...

कुशल अभ्यर्थी की भर्ती सफलता की कुंजी है – उपायुक्त

धनबाद । किसी भी पद के लिए कुशल और योग्य अभ्यर्थी की...

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला मिलेट मिशन समिति (DMMC) की बैठक संपन्न, कई प्रस्ताव पर प्रदान की गई स्वीकृति

जिला अंतर्गत चल रहे सभी समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना-सह-कृषक पाठशाला की...