कोडरमा । सतगावां थाना क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब से लदा एक पिकअप वाहन पलट गया। यह घटना रामडीह के नौवाचक स्थित अपना लाइन होटल के पास हुई। हादसे का असर इतना तेज था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें भरी शराब की बड़ी खेप सड़क पर फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही वाहन पलटा, चालक बिना देर किए वहां से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप (बीआर 29 जीए 1186) को खास तौर पर इस तरह तैयार किया गया था कि उसमें छिपाकर शराब की बड़ी खेप ले जाई जा सके। वाहन के पीछे प्लाई का फ्रेम बनाकर करीब 130 पेटी शराब की बोतलें छिपाई गई थीं,
ताकि सामान्य जांच में इसकी भनक न लगे।लेकिन जैसे ही वाहन पलटा, भारी मात्रा में बोतलें सड़क पर बिखर गईं और तस्करी का पूरा राज खुल गया। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन की रफ्तार ज्यादा थी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया। सड़क पर फैली शराब को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए। कुछ देर बाद इलाके में जाम जैसी स्थिति भी बन गईसूचना मिलते ही सतगावां थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पलटे वाहन को सीधा करवाया और उसे थाने ले जाया गया। वाहन में भरी शराब की पेटियों को दूसरे वाहन में लोड कर थाने पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि यह अवैध शराब तस्करी का बड़ा मामला है। फरार चालक की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
Leave a comment