राँची । पैरालिंपिक कमिटी ऑफ झारखंड के द्वारा आयोजित प्रथम जूनियर और सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड रांची में हुआ। जिसमें झारखंड राज्य के अलग-अलग जिलो से दिव्यांग खिलाड़ी पहुंचे थे। धनबाद ज़िले से 4 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
- भीम कुमार महतो (कपुरीया), कैटोगरी टी-40 में 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल या भाला फेक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
- सोहेल अंसारी (लकड़का), कैटोगरी टी-37 में 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
- विकाश कुमार सॉ (लकरका 4 नंबर), कैटोगरी टी-37 कैटोगरी में 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
- अरुण महतो (तोपचांची), कैटोगरी टी-46 में 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
धनबाद के कुल 4 खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
धनबाद जिला के नोडल ऑफिसर राज कपूर महतो एवं दिव्यांग शक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार भुइयां एवं सचिव गोवर्धन रजक ने दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं हार्दिक बधाई दी।
मौके पर अजय कुमार पासवान , सुनील वर्मा, शेरू भुइयां एवं आजाद ने भी बधाई दी।
Leave a comment