Home झारखण्ड धनतेरस-दीपावली पर पुलिस सतर्क,भीड़ के मद्देनज़र बाजारों में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
झारखण्डराज्य

धनतेरस-दीपावली पर पुलिस सतर्क,भीड़ के मद्देनज़र बाजारों में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

Share
Share

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस बल ने किया पैदल गश्त

धनबाद । धनतेरस और दीपावली के मद्देनज़र धनबाद के बाजारों में खरीदारों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश के बाद सभी थानों की पुलिस टीमों ने बाजार, मॉल, ज्वेलरी शॉप, इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठानों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त किया। पुलिस अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे।

त्योहार के दौरान भीड़ बढ़ने से असामाजिक तत्वों की सक्रियता की आशंका को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। सभी प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

यातायात व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है ताकि किसी तरह का जाम या अव्यवस्था न हो। मुख्य चौराहों और भीड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की गई।

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान जनसुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को डायल 112 पर देने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि धनबाद पुलिस का उद्देश्य है कि हर नागरिक निश्चिंत होकर दीपावली की खुशियाँ मना सकें और पूरे शहर में अमन-चैन का माहौल बना रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अपराधियों के प्रति धनबाद पुलिस की कार्रवाई का दिखा असर

सितंबर माह में विभिन्न 18 कांड के कुल 22 अभियुक्तों को न्यायलय...

जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त

समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश धनबाद । शुक्रवार को...

कुटुम्बश्री संस्थान के सी.ओ.ओ. ने उपायुक्त से की मुलाकात

अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से विस्थापित लोगों के लिए रोजगार के अवसरों को...