Home राष्ट्रीय न्यूज पुलिस ने एक व्यक्ति को 4 नाजायज असले सहित किया गिरफ्तार ?
राष्ट्रीय न्यूज

पुलिस ने एक व्यक्ति को 4 नाजायज असले सहित किया गिरफ्तार ?

Share
Share

पुलिस ने एक व्यक्ति को 4 नाजायज असले सहित किया गिरफ्तार, 3 पिस्टल देसी 32 बोर और एक देसी पिस्तौल कट्टा 12 बोर बरामद बठिंडा के सीआईए स्टाफ द्वारा नाजायज असले के साथ एक नौजवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एसपीडी अजय गांधी ने बताया कि सीआईए स्टाफ 2 बठिंडा की टीम दौराने घशत गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को नजायज असले तीन पिस्टल 32 बोर और एक पिस्टल देसी कट्टा 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।

अजय गांधी आईपीएस कप्तान पुलिस बठिंडा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि अमृतपाल सिंह उर्फ आकाश उर्फ सरपंच पुत्र वासी जलालआना थाना ओडा जिला सिरसा हरियाणा जो बाहर के स्टेटस से गैरकानूनी असला लाकर पंजाब में गलत नसरों को बेचता है जिसको मतिदास नगर नजदीक पुल सुआके साथ जाती पक्की सड़क से काबू करके उसके कब्जे में से तीन पिस्टल देसी 32 बोर और एक देसी पिस्तौल कट्टा 12 बोर बरामद किया।

अमृतपाल सिंह खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल द्वारा यह असला बठिंडा में सप्लाई किया जाना था परंतु उससे पहले ही वह पुलिस के द्वारा काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा इसको असले की सप्लाई देने संबंधी फोन पर संपर्क किया गया था और अनजान व्यक्ती द्वारा इस को असला मुहैया करवाया गया था। जिस की सप्लाई देने बठिंडा में पहुंचा था।

उन्होंने कहा की दोषी को माननीय अदालत में पेश करके दोषी का पुलिस रिमांड हासिल किया जायगा। जिस द्वारा अन्य और भी असले सम्बन्धी अहम खुलासे होने के संभावना है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन ने भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण को दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन ने संविधान सदन में भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण...

चार्ली चैपलिन द्वितीय हीरो राजन कुमार ने कहा जापान एक स्वच्छ देश

नई दिल्ली। हीरो राजन कुमार ने जापान में अपना 5355वां लाइव शो...

भारत का लक्ष्य वैश्विक ऑटोमोबाइल विनिर्माण में पहला स्थान हासिल करना है – नितिन गडकरी

केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत का लक्ष्य वैश्विक ऑटोमोबाइल...

सी.पी. राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में शपथ ली

नई दिल्ली : सी.पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के पंद्रहवें उपराष्ट्रपति...