Home झारखण्ड प्री बोर्ड परीक्षा : विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्र रहे उपस्थित।
झारखण्डराज्य

प्री बोर्ड परीक्षा : विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्र रहे उपस्थित।

Share
Share

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करा कर इसका स्वागत किया है।

प्री बोर्ड परीक्षा में जिले के अधिकतर विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति दर्ज हो रही है। संबंधित प्रखंड एवं अंचल अधिकारी भी प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यालयों का भ्रमण कर छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तरीण होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

आयोजित परीक्षा में प्लस टू उच्च विद्यालय गोविंदपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टुंडी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोराडीह सहित अधिकतर‌ विद्यालयों में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

जबकि धनबाद प्राण जीवन एकेडमी में 332 में 329 छात्र उपस्थित हुए। श्रीमती छोटकी देवी गर्ल्स हाई स्कूल में 20 में 19, एस एस+ 2 हाई स्कूल बाघमारा में दसवीं में 243 में से 242 बच्चे उपस्थित हुए, वहीं बारहवीं के 84 में से 83 बच्चे उपस्थित हुए।

वहीं बीजीएस हाई स्कूल लोयाबाद में 181 में 176, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय भैरानावाटांड़ पूर्वी टुंडी में दसवीं के 139 बच्चों में से 138 तथा बारहवीं के 184 में से 178 बच्चे उपस्थित हुए। राजकीय कृत उच्च विद्यालय सालुकचपरा में 254 में से 252, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेनोगोरिया निरसा में 189 में से 185, राज प्लस टू उच्च विद्यालय झरिया में 176 में से 175 बच्चे उपस्थित हुए।

उल्लेखनीय है कि प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन बोर्ड परीक्षा की तरह ही किया जा रहा है। इससे छात्र बोर्ड परीक्षा के माहौल से परिचित हो रहे हैं। उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खोरठा कवि श्रीनिवास पानुरी की 105वीं जयंती 25 दिसंबर को मनाई जाएगी

धनबाद । खोरठा के आदिकवि स्व. श्रीनिवास पानुरी की 105वीं जयंती 25...

उपायुक्त के निर्देशानुसार बढ़ती ठंड के मद्देनजर कंबल वितरण प्रारंभ।

प्रखंड तथा अंचल क्षेत्र में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद के बीच किया...

झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने की समीक्षात्मक बैठक।

अनागत प्रश्नों का गंभीरता व सावधानीपूर्वक अध्ययन करने का निर्देश धनबाद ।...

टुण्डी अंचलाधिकारी द्वारा ग़ैर आबाद भूमि पर लगाया गया सरकारी बोर्ड, अवैध कब्जा पर लगी पूर्ण पाबंदी।

धनबाद । टुण्डी अंचलाधिकारी सुरेश कुमार वर्णवाल द्वारा गुरुवार को गोविन्दपुर गिरिडीह...