Home Breaking News Top News वाराणसी में मिली जीत से प्रियंका गांधी के खुशी का ठिकाना नहीं, ट्वीट कर इशारों-इशारों में सरकार पर साधा निशाना
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय न्यूज

वाराणसी में मिली जीत से प्रियंका गांधी के खुशी का ठिकाना नहीं, ट्वीट कर इशारों-इशारों में सरकार पर साधा निशाना

Share
Share

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई को मिली जीत से गदगद हैं। उन्होंने ट्वीट कर विजयी प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए इशारों-इशारों में सरकार पर निशाना भी साधा।

उन्होंने ट्वीट किया ‘युवाओं द्वारा रोजगार मांगने की जोरदार हुंकार भरने वाले दिन ही वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के चुनाव के रिजल्ट युवा मन की एक झलक है। युवाओं ने मुद्दामूलक राजनीति पर मुहर लगाई है। एनएसयूआई के सभी विजयी छात्र संघ प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं।’

वाराणसी शहर के बीचोबीच स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी को झटका लगा है। उसे सभी सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां समाजवादी छात्रसभा के प्रत्याशी विमलेश यादव को अध्यक्ष की सीट पर जीत मिली है। कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई केसंदीप पाल और महामंत्री पद पर एनएसयूआई के प्रफुल्ल पांडेय को जीत मिली है।

प्रियंका गांधी लगातार यूपी सरकार को घेरने के लिए अलग अलग मुद्दों को उठा रही हैं। उनकी नजर अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव है। शुक्रवार को प्रियंका गांधी वाराणसी आ रही हैं। वह रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगी। पिछले साल भी प्रियंका गांधी रविदास जयंती पर मंदिर आई थीं। एक दिन पहले ही प्रियंका गांधी ने युवाओं को रोजगार के लिए ट्वीटकर सरकार को घेरा था।

 

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अपराध और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिलेभर में चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशन में पुलिस ने चलाया सघन...

अवैध मुहाने की भराई, सीआईएसएफ व पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई

बाघमारा । बीसीसीएल एरिया-2 (महुदा) भाटडीह ओपी के अंतर्गत मुरलीडीह के पास...

जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त

समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश धनबाद । शुक्रवार को...