धनबाद । आजसू पार्टी के धनबाद जिलाध्यक्ष मंटू महतो के आवासीय कार्यालय में बीसीसीएल से संबंधित जनहित के मुद्दों को लेकर एक बैठक किया गया।जिसमें लोयाबाद सहित आस – पास के प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।ज्ञात हो कि आगामी 26 दिसंबर और 19 जनवरी को बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी हैं।नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले एकदिवसीय धरना प्रदर्शन और खनन से संबंधित विभागीय कार्यालय का घेराव भी किये जाने की योजना हैं।आजसू जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन क्षेत्र में जनहित के विरुद्ध संवैधानिक नियम कानून को दरकिनार कर पार्यावरण में व्यापक प्रदुषण फैला रहीं हैं।वन – जंगल को गैर कानूनी तरीके से नष्ट किया जा रहा हैं।जिससे ओक्सीजन की मात्रा घटेगी और भू-धसान भूमिगत आग, परिवहन के कारण से कार्बन डाइऑक्साइड गैस की मात्रा हवा में बढ़ेगी।जो स्वास्थ्य के लिए गम्भीर चिन्ता का विषय है।जिस हद तक आउटसोर्सिंग कम्पनीयां माइनिंग नियमों को अनदेखा कर खनन के लिए हेबी ब्लस्टींग ,ओबी डम्प, परिवहन परिचालन का कार्य कर रही है।परिणाम स्वरूप क्षेत्र के लोग नारकीय (अमानवीय) एवं बीमारी (अस्वस्थ) ग्रस्त मृत्यु के भय में जीवन जीने के लिए विवस एवं लाचार हैं।विभिन्न माध्यमों से कई अमानवीय घटनाओं को बार – बार उजागर करने के बाद भी मानव अधिकार आयोग, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, एनजीटी संज्ञान नहीं ले रहा हैं।जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी एवं सम्बंधित संवैधानिक संस्थायें संवेदनहीन हो गए है।
मंटू महतो ने आगे कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन विभिन्न माध्यमों से झूठी गम्भीर दुर्घटना घटने या होने की भ्रामक प्रचार कर रहीं हैं, ताकि बगैर पुनर्वास,मुआवजा अर्थात मौलिक अधिकारों के बिना लोग पलायन कर जाये और कंपनियां अनवरत इसी तरह कार्य करती रहें।कनकनी,सेन्द्रा बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 5 में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैलने का भ्रामक प्रचार किया जा रहा हैं। जिसका अभी तक किसी ने पुष्टि नहीं किया है।इसका एक मात्र उद्देश्य है कि जैसी भी परिस्थिति बनाकर लोगों को क्षेत्र से पलायन के लिए मजबुर किया जाये।जबकि धूलकण, प्रदुषण,पार्यावरण आदि विषयों पर नियंत्रण या समाधान के लिए विशेष उपाय का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।सभी संस्थानों की उदासीनता के कारण क्षेत्र के लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है।अब लोगों के बीच स्थिति करो या मरो की हो गई है।लोग विद्रोह के लिए बाध्य है।
बता दें कि उक्त विषय पर आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने केन्द्र एवं राज्य सरकार के सम्बंधित मंत्री, अधिकारी एवं सम्बंधित संवैधानिक संस्थाओं को भी लिखित रूप से जानकारी दे चुके हैं।
उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील किया हैं कि इससे डरने या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।सभी को संगठित होकर अपने मौलिक अधिकार स्वास्थ ,शिक्षा,रोजगार, रोटी कपड़ा और मकान के लिए सड़क पर उतर कर लड़ना होगा, तभी जनसमस्याओं से निजात मिलेगी।बीसीसीएल खनन क्षेत्रों के आस – पास की जनसमस्याओं को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच आगामी 26 दिसंबर को रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन करेगा एवं नव वर्ष 19 जनवरी को डीजीएमएस मुख्यालय का घेराव भी करेगी।विरोध प्रदर्शन एवं जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी कोयलांचलवासियों से अपील किया गया हैं।
मौके पर मंटू महतो, सचिन महतो, शंकर पासवान, शंकर केशरी,बिनोद पासवान,चन्दू कुमार दास, रविन्द्र गुप्ता,बलराम साल, मोतीलाल दास, गोविन्द कुमार दास ,जितू वर्णवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
Leave a comment