बाघमारा : लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की ओर से शुक्रवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघमारा में नवम और दशम वर्ग के छात्र छात्राओं के बीच क्वीज प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसमें उक्त विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम स्पॉन्सरर लायन कालीचरण पाल ने उनके पाठ्यक्रम के अनगिनत सवाल पूछे। जबाव देने वाले बच्चे को पुरस्कृत किया गया।सफल आयोजन होने पर स्कूल को भी मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

जबकि क्वीज कार्यक्रम के पूर्व स्कूल परिसर में 10 फलदार पौधो का वृक्षारोपण भी किया गया।मौके पर लायन के सी पाल सर,लायन लक्ष्मीकांत मिश्रा, लायन विनोद मिश्रा, लायन राजीव रंजन, लायन सावित्री पाल,अजीत रवानी, स्कूल प्रधानाध्यापक मानिक सर,मनपुरण पाण्डेय ,राजेन्द्र यादव, मिथलेश, सरला,संगीता अग्रवाल, नीलम वर्णवाल, वन्दना मिंज एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाये मौजूद रहे।
Leave a comment