कतरास । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लायंस क्लब ऑफ कतरास के द्वारा जेपीएससी में चयनित अधिकारी बेहराकुदर निवासी राहुल कुमार राय तथा उनके प्रेरणास्रोत माता आशा देवी और पिता राम सिंह को उनके निवास स्थान जाकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। लायंस क्लब ऑफ कतरास के सदस्यों ने राहुल के कठिन परिश्रम और संघर्ष की सराहना की और कहा कि राहुल ऐसे सभी विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श स्वरुप साबित हुए हैं, जो विद्यार्थि सीमित संसाधनों के साथ अपने अध्ययन को संघर्षशील हैं।
मौके पर लायंस क्लब ऑफ कतरास के मधुमाला, विष्णु प्रसाद चौरसिया, कृष्ण कन्हैया राय, विभूति सिंह, डाक्टर स्वतंत्र कुमार और प्रीतम सिंह, अनूप सिंह, कामदेव सिंह रामलखन सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
Leave a comment