Home झारखण्ड रेलकर्मी कर सकेंगे अपने पदों और विभागों की अदला बदली – ओपी शर्मा
झारखण्डराज्य

रेलकर्मी कर सकेंगे अपने पदों और विभागों की अदला बदली – ओपी शर्मा

Share
Share

एआईआरएफ के पहल पर रेलवे बोर्ड ने जारी किए निर्देश

धनबाद । ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन द्वारा रेलवे बोर्ड के साथ हुई पीएनएम की बैठक में विभागीय अदला बदली के मामलों में पूर्व में जारी आदेशों को स्पष्टीकरण किए जाने की मांग पर बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि 1800 ग्रेड पे के रेलकर्मी आपस में स्वेच्छा से अपने अपने पदों और विभागों की किसी भी स्तर पर अदला बदली कर सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुए ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशनके जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने बताया कि इस संबंध में फेडरेशन द्वारा रेलवे बोर्ड की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में रखे गए मद संख्या 20/2024 के तहत विभागीय अदला बदली मामलों पर स्पष्टीकरण मांगी गई थी। क्योंकि यह देखा जा रहा था कि दो भिन्न विभागों के बीच आपसी सहमति से पदों की अदला बदली को मंडल व जोन स्तर पर स्वीकार नहीं किया जा रहा था। एआईआरएफ की मांग पर रेलवे बोर्ड ने अपने पत्र संख्या- ई (एन जी) /वन- 2020/ टी आर/13 ( ई- 3327313) 8 जुलाई को जारी करते हुए यह स्पष्ट किया है कि उक्त विषय में पूर्व के आदेश संख्या 99/2018 की कई स्थानों पर गलत व्याख्या की जा रही है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 1800 ग्रेड पे में कार्यरत दो रेलकर्मियों के बीच मंडल के अंदर या दो मंडलों के बीच या दो विभिन्न जोन्स में आपसी सहमति से उनके पदों और विभागों की अदला बदली की जा सकती हैं।
उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू धनबाद के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने कहा कि उक्त स्पष्टीकरण से बहुत सारे रेलकर्मियों के लिए राहतभरी खबर है। अब वे अपने इच्छा के अनुसार सुविधाजनक विभाग, जोन और मंडल में आपसी सहमति से पदों की अदला बदली कर अपने घर के नजदीक रेलसेवा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष,जितेंद्र कुमार साव,बसंत दूबे,आर के सिंह,एन के खवास,बी के साव,अमित मोहन,आई एम सिंह,चंदन शुक्ल,पी के सिन्हा,बी बी सिंह,महेन्द्र प्रसाद महतो,पी के गांगुली,रणधीर प्रसाद,अभय राज सिंह,आर एन चौधरी,अजीत कुमार मंडल,सुनील कुमार सिंह,उमेश सिंह,सी पी पाण्डेय,सुदर्शन महतो,मंटू सिन्हा,परमेश्वर कुमार,विश्वजीत मुखर्जी,रूपेश कुमार सहित अन्य रेलकर्मियों ने आदि ने फेडरेशन का आभार प्रकट किया है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बीबीएमकेयू परीक्षा नियंत्रक का कार्यकाल हुआ पूरा, एनएसयूआई छात्र नेता ने दी विदाई

धनबाद । एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राजीव पाण्डेय एंव एनएसयूआई के छात्र...

बुजुर्ग पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन किया गया

बौआ कला । गुरुवार को बौआ कला उत्तर पंचायत भवन में बुजुर्ग...