धनबाद : पुलिस ने कालूबथान ओपी क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए मामले में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया की 4 जुलाई 2025 को कालूबथान ओपी अंतर्गत खोखरा पहाड़ी स्थित जागृति उच्च विद्यालय के पीछे जंगल में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। बाद में मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के कुल्टी थाना क्षेत्र के रक्ता गांव निवासी गोपाल गोप, पिता राजू गोप के रूप में हुई। मामले में मृतक के पिता के बयान के आधार पर निरसा थाना के कालूबथान ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले के जल्दी उद्भेदन के लिए एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। अनुसंधान टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक अपराधी देवदास दसौंधी पिता सपन दसौंधी, निवासी बड़बाड़ी, थाना निरसा को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर मृतक का लाल रंग का गमछा, होंडा साइन मोटरसाइकिल घटना के समय पहना गया आरोपी का कपड़ा, खून लगे चप्पल तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
Leave a comment