लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सपा सांसद आजम खान के अलावा अब उनके परिवार और संपत्ति पर भी सूबे की योगी सरकार की नजर बनी हुई है।
दरअसल, रामपुर की सदर कोर्ट ने आजम खान की पत्नी, रामपुर नगर विधायक डॉ. ताजीन फातिमा और उनके बेटों की निजी संपत्ति हमसफर रिसॉर्ट पर बड़ी फैसला सुनाया है। कोर्ट ने हमसफर रिसॉर्ट में खाद के गड्ढ़ों की जमीन को कबजाने के मामले में जुर्माना लगाते हुए वसूली के लिए 15 दिन का समय दिया है। बता दें कि इस पूरे मामले पर 15 दिन बाद फिर से आगे की कार्रवाई की जायेगी।
 
                                                                         
				                
				             
						             
						             
 
			         
 
			         
 
			         
 
			         
				             
				             
				            
Leave a comment