Home झारखण्ड 90 वर्षीय ब्रह्मकुमारी सेवाधारी इंद्रजग सिंह हुये सम्मानित
झारखण्डराज्य

90 वर्षीय ब्रह्मकुमारी सेवाधारी इंद्रजग सिंह हुये सम्मानित

Share
Share

प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय पिठौरिया में सम्मान समारोह

रांची । रविवार को कांके पिठौरिया स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्मकुमारी के सबसे पुराने सेवाधारी इंद्रजग सिंह को उनकी सेवा ,समर्पण और धर्म के प्रति सहज स्वाभाव के लिए सम्मानित किया गया। इंद्रजग सिंह ऊषा मार्टिन फॉरमैन से सेवानिवृत होने के बाद भी हमेशा ईश्वरीय सेवा में पूर्ण रूप से सहयोगी रहकर अन्य लोगों को भी ज्ञान की राह दिखाकर अनेकों का कल्याण किया। इस स्नेह मिलन में उन्होंने अपने जीवन परिचय को भी भक्तों के बीच रखा और लोगों को अपने जीवन में हमेशा सही रास्ते पर चलने का संकल्प भी दिलाया।इस अवसर पर इंद्रजग सिंह ने संस्था में ब्रह्माकुमारी वत्सो के बीच छत्तीस प्रकार के महा ब्रह्मा भोजन का वितरण किया।साथ ही साथ गरीबों के बीच वस्त्र एवं अन्नदान भी किया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विद्यालय की संचालिका बीके राजमती ने कहा कि इन सभी महादानों से संसार का भवसागर पार हो जाते हैं।इसी से परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से रीना देवी, मीणा देवी,सुनील कुमार सिंह, डॉ आकांक्षा कुमारी, शिल्पा पटेल, सूरज पटेल, रोहित सिंह, रौशन कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिनोद बिहारी महतो चौक हुआ अतिक्रमण मुक्त।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई दुकानें,अस्थाई निर्माण तथा पक्के...

25 चालकों के नेत्रों की हुई जांच।

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर मंगलवार...

जलस्त्रोत पर स्नान के दौरान बरतें विशेष सतर्कता।

धनबाद । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नदी, तालाब एवं अन्य...

मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझा का प्रयोग नहीं करने की अपील।

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मकर संक्रांति पर्व...