Home झारखण्ड रांची पुलिस ने घेराबंदी कर छः अपराधियों को पकड़ा।
झारखण्डराज्य

रांची पुलिस ने घेराबंदी कर छः अपराधियों को पकड़ा।

Share
Share

रांची । शनिवार को समय करीब 01:15 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुआ कि चूड़ी सेंटर गली बाबा अस्पताल के सामने स्थित हिमांशु यादव उर्फ लालू यादव के घर में कुछ अपराधकर्मी अपराध की योजना बना रहे है और उसके पास अवैध हथियार भी है। उक्त सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के निर्देश में पुलिस अधीक्षक नगर रांची के नियंत्रण में एक छापामारी दल का गठन पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में किया गया। इसके बाद छापामारी दल के द्वारा चूड़ी सेंटर गली बाबा अस्पताल के पास स्थित हिमांशु यादव उर्फ लालू यादव के घर पहुँच कर घेराबंदी किया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस को अपनी ओर आता देख कर कुछ अपराधकर्मी भागने का प्रयास करने लगा। जिसमें पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर 06 व्यक्तियों को पकड़ा और 02 व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा। इसके बाद पकड़ायें व्यक्तियों से बारी – बारी से नाम पता पूछने पर अपना नाम हिमांशु यादव उर्फ लालू यादव, अनिकेत पाठक,निहाल पाण्डेय,निरज कुमार,राहुल बड़ाईक बताया। इसके बाद सभी व्यक्पिों का विधिवत् तालाशी लिया गया तो हिमांशु यादव उर्फ लालू यादव के बाँयें कमर में खोसा हुआ लोहा का एक देशी पिस्तौल जिसमें Made in USA लिखा हुआ, उसको अनलोड करने पर तीन जिन्दा गोली बरामद हुआ। नीरज कुमार उर्फ भोलू के पास से उनके बाँयें पॉकेट से प्लास्टिक में 15 पुड़िया ब्राउन शूगर (02 ग्राम) एवं दाहिने पॉकेट से 40,000/ रूपया नगद,निहाल पाण्डे के बाँधे पॉकेट से प्लास्टिक में रखा हुआ 10 पुड़िया ब्राउन शुगर (कजन-1.00 ग्राम), राहुल बढ़ाईक के पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 1.00 ग्राम) बरामद किया गया।

इसके बाद सभी से अवैध हथियार एवं अवैध ब्राउन शुगर (मादक पदार्थ) के सबंध में वैध कागजात की माँग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद सभी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

महापौर के 8 व वार्ड पार्षद के 75 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

धनबाद । नगर निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को धनबाद नगर निगम...

उप विकास आयुक्त ने किया गविंदपुर के कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण।

धनबाद । उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने गोविंदपुर के कुपोषण उपचार...

सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह में इंटर-स्कूल STEM एवं रोबोटिक्स ओलंपियाड (ISSRO) का सफल आयोजन।

धनबाद । धनबाद (ज़ोनल लेवल) में इंटर-स्कूल STEM एवं रोबोटिक्स ओलंपियाड (ISSRO)...

छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण।

धनबाद । भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने मांडल +2 उच्च विद्यालय लोधरिया,...