पिठौरिया थाना के पास थाना प्रभारी के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान
रांची। राजधानी में बढ़ते अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर रांची पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को पिठौरिया थाना क्षेत्र के पास पिठौरिया थाना प्रभारी सतीश कुमार पांडे के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में कई दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों को कड़े निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी सतीश कुमार पांडे ने बताया कि पिठौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली पतरातू घाटी दुर्घटना संभावित क्षेत्र है, जहां आए दिन सड़क हादसे सामने आते रहते हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस समय–समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाती है।
उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों,ओवरलोड वाहनों, हाई बीम लाइट तथा तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों पर विशेष नजर।रखी जा रही है। नियमित जांच से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान में संजय कुमार, संतोष यादव, सुनील कुमार दास एवं पिठौरिया थाना सशस्त्र बल मौजूद रहे।पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की है।
Leave a comment