Gorakhpur: गोरखपुर में बाढ़ से हालत लगातार खराब होते जा रही है शहर से लेकर गांव तक कई इलाका पानी में डूब चुके हैं लगातार बढ़ बह रही है नदी के जलस्तर के ख्वाब से लोगों ने प्लान कर लिया है पूरा गांव या तो बांधों पर शरण ले रहा है या फिर पक्के मकान वाले अपने छात्रों पर बना ले रहे हैं जिले के सभी नदियों अपने उफान पर हैं।
आलम यह है कि 48 गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है इनमें से कई गांव ऐसे हैं जो पूरी तरह बढ़ के पानी में डूब चुके हैं प्रशासन ने प्रभावित गांवों में लोगों के आवागमन के लिए 919 उपलब्ध कराई है शेरों के सीमावर्ती इलाकों में भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है शहर का बहरामपुर रामपुर नयागांव महिमा समेत कई इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं बाढ़ के पानी से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
एनडीआरएफ टीम में तैनात घर-घर जाकर जाना हाल
➡️गोरखपुर में बाढ़ से 48 गाव डूबे
➡️चार दिनों से लगातार खतरे के निशान के ऊपर बह रही है राप्ती नदी
➡️बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीम की गई तैनात #Gorakhpur #RaptiRiver #dangermark #NDRFteam #affectedareas #MAXManiaBegins #MaxTeaser #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/iDPiAQ0jH7— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 16, 2024
बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीम में तैनात कर दी गए हैं एटीएम विनीत कुमार सिंह ने अधिकारियों को पर प्रभावित लोगों को तत्काल राहत कैंप में पहुंचने का आदेश दिया साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराए जाने का भी निर्देश दिया है प्रत्येक बाढ पीड़ितों को राहत सामग्री के साथ ही राशन किट वितरण किया जा रहा है बाढ़ के बाद जल जनित बीमारियों से निपटने के लिए मेडिकल की टीम गांव गांव जाकर सब की जांच पड़ताल कर मेडिकल किट उपलब्ध कराएगी।
 
                                                                         
				                
				             
						             
						             
						             
 
			         
 
			         
 
			         
 
			         
				             
				             
				            
Leave a comment