धनबाद । दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में मंगलवार को धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने बाइक से जिले का फ्लैग मार्च निकाला।
एसएसपी के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवान बाइक पर सवार होकर रैली के रूप में पूरे जिले का भ्रमण करते हुए निकले। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का संदेश देना और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था।
बाइक फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की स्थिति का भी जायजा लिया।
फ्लैग मार्च की शुरुवात पुलिस लाइन से हुई जिसके बाद काफिला स्टील गेट, गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, धैया, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, चीरागोड़ा रोड, बरमसिया, मनईटांड, टेम्पल रोड, पुराना बाजार, बैंक मोड़, धनसार, झरिया, इंदिरा चौक, कतरास मोड़, केंदुआ, लोयाबाद, सिजुआ, जोगता, कतरास बाजार, बाघमारा, सोनारडीह, तेतुलमारी, शक्ति चौक, विनोद बिहारी चौक, पांडरपाला, आरा मोड़, वासेपुर, नया बाजार, श्रमिक चौक, पूजा टाकीज, कचहरी रोड होकर गुजरा।
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान जिलेभर में शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस बल हर स्तर पर सक्रिय रहेगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि त्योहार को शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाएँ तथा पुलिस प्रशासन को सहयोग करें।
इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी मुख्यालय धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में पुलिस जवान व पदाधिकारीगण शामिल रहे।
Leave a comment