धनबाद : प्रभारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग नियाज अहमद ने जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्या सुनी।
इसमें कुसुण्डा स्थित गोन्दुडीह ग्वाला बस्ती के ग्रामीणों ने बताया कि वह स्थान अग्नि प्रभावित क्षेत्र है। आने जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग में जमीन फटकर गोफ हो गया है। ज्वलनशील गैस निकल रही है। बस्ती में कई धार्मिक स्थल है जो क्षतिग्रस्त हो गए है। बस्ती में 35 से 40 घर है। जमीन से निकलने वाले गैस के कारण यहाँ के लोगों को अनेक प्रकार की बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बस्ती को दुसरे स्थान पर विस्थापित करने की गुहार लगाई।
इसके अलावा जनता दरबार में पैरालिसिस होने के बावजूद नियोजक द्वारा सहायता प्रदान नहीं करने, प्रोजेक्ट अफेक्टेड होने के बावजूद कोई सहायता नहीं मिलने सहित अन्य मामले आए। प्रभारी जन शिकायत कोषांग ने सभी मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित किए।
Leave a comment