Home झारखण्ड उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की समीक्षा बैठक संपन्न
झारखण्डराज्य

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

Share
Share

धनबाद । समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में  जिला योजना कार्यकारिणी समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक में अनावद्ध निधि अंतर्गत योजनाओं के चयन हेतु जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विभिन्न विभागों से प्राप्त अनावद्ध निधि से कार्यान्वयन हेतु कुल  योजनाओं को रखा गया। जिसमें पेयजल आपूर्ति, विभिन्न कार्यालयों की मरम्मती, पीसीसी पथ निर्माण, नाला निर्माण, सोलर आधारित स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन कार्य, बाउण्ड्रीवाल, शौचालय, सामुदायिक भवन का निर्माण व अन्य योजनाओं जो माननीय एवं अन्य पदाधिकारियों से प्राप्त हुआ है के संबंध में पारित करने हेतु विचार विमर्श की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजनाएं जो पूर्ण अभी तक नही किया गया है, उसे पूर्ण करने का निदेश सभी संबंधित कार्यकारी एजेंसी को दिया गया।

बैठक में उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 25-26 नई योजनाओं के चयन के लिए सभी विभाग के कार्यालय प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्थानीय योजनाओं की उपयोगिता उत्पादकता आदि का आकलन करके योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश बाउरी, समेत संबंधित कार्यकारी एजेंसी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सोलर प्लांट निर्माण में बाधा दूर कर कार्य में लाएं प्रगति – उपायुक्त

धनबाद । पंचेत में सोलर प्लांट निर्माण को लेकर उपायुक्त सह जिला...

अवैध खाद-बीज प्रतिष्ठान सील

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला...

बायोमैट्रिक उपस्थिति नही बनाने पर 10 पंचायत सचिव का रोका गया वेतन

सभी पंचायत सचिव अपने – अपने पंचायत सचिवालय में हीं बनाएं बायोमैट्रिक,...