Home राज्य उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा
राज्यझारखण्ड

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा

Share
Share

धनबाद । मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना, मासिक प्रगति की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायतों में ज्ञान केंद्र की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायत सचिवालय की अद्यतन प्रतिवेदन, स्थापना अंतर्गत स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों से संबंधित मामले समेत अन्य मामले की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिला के सभी पंचायत भवनों में बिजली, पानी, शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर, पूरे परिसर में रौशनी की व्यवस्था, दुरुस्त दरवाजे एवं खिड़की, वायरिंग , रंग रोगन, आदि सभी सुचारू रूप से सुदृढ़ करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं उन्होंने सभी पंचायत भवनों का नो कॉस्ट-लॉ कॉस्ट असेसमेंट करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी पंचायत को आइडियल पंचायत भवन बनाने का लक्ष्य रख कर असेसमेंट करें, जिसमें सुंदर भवन हो, परिसर का बाउंड्री वॉल हो, वेटिंग एरिया हो, परिसर में साफ सफाई हो, सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने सभी कहा की जो भी पंचायत सचिव अपने – अपने पंचायत भवन में ही बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नही कराते हैं, उनका वेतन रोकते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने प्रखंड के विद्यालय, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर एवं अन्य मौजूद रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

झारखंड मंत्री के बेटे पर SUV की सनरूफ पर खड़े होने का जुर्माना

झारखंड स्वास्थ्य मंत्री के बेटे कृष अंसारी को चलती SUV की सनरूफ...

तीन दिनों से लापता किशोर उत्तर प्रदेश बरामद, परिजनों से मिलते ही छलक उठीं आंखें

चंद्रपुरा । बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के झारनाडीह में पिछले...

16 स्कूली वाहनों को किया 1.50 लाख का चालान

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जिला परिवहन...

सदर अस्पताल में मनाया “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस”

धनबाद । सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को...