Home झारखण्ड उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा
झारखण्डराज्य

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा

Share
Share

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 44 आवेदनों को दिया गया अनुमोदन

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत भुगतान हेतु 22000 छात्रों का समिति द्वारा दिया गया अनुमोदन

कोई भी योग्य छात्र – छात्राएं छात्रवृत्ति हेतु वंचित न रहे- उपायुक्त

अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने का निर्देश

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यलग कक्ष में कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया।

सर्वप्रथम प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान अधिक से अधिक छात्रों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी छात्राओं का छात्रवृत्ति हेतु पंजीकरण नहीं हुआ है उनका अभियान चलाकर एक सप्ताह के अंदर पंजीकरण करें।  

जिन छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बना है उनका आधार कार्ड कैंप लगाकर बनाने हेतु मैनेजर यूआईडी को निर्देश दिया गया तथा आधार सिटिंग के लिए आवश्यक करवाइ हेतु जिला अग्रणीय बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया। कोई भी छात्राएं आधार या आधार से लिंक की वजह से छात्रवृत्ति हेतु वंचित न रहे यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान छात्राओं के सत्यापन के उपरांत भुगतान करने का निर्देश दिया गया। साइकिल वितरण योजना के तहत सभी प्रखंड कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी योग्य छात्राओं को सूची प्रखंड स्तरीय अनुमोदन समिति शेष पारित करते हुए भेजने का निर्देश दिया गया ताकि जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन दिया जा सके और सभी छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जा सके। इस कार्य हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक को सतत पर्यवेक्षक करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्राप्त योजना हेतु समिति का बैठक किया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत हेतु 44 आवेदनों का अनुमोदन दिया गया तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत भुगतान हेतु 22000 छात्रों का समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया।

इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक कुमार झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, जिला आगरा बैंक प्रबंधक एवं मैनेजर यूआईडी उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन करने का निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई सामाजिक सुरक्षा विभाग से संचालित योजनाओं...

जिला कौशल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

धनबाद । श्री जगतभारती एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक...

अस्पतालों में प्रसव व जन्म प्रमाण पत्र का मासिक ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने सांख्यिकी, पर्यटन एवं...

उपायुक्त ने 25 किसानों को दी कानपुर के अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षण की स्वीकृति

धनबाद । उपायुक्त–सह–अध्यक्ष, आत्मा आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय...