कतरास : राजद के वरिष्ठ नेता सुखदेव विद्रोही के आवासीय कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया और वक्ताओं ने महापुरुषों के जीवन, उनके आदर्शों और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए अपना वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुखदेव विद्रोही ने कहा कि गांधी जी के सत्य-अहिंसा के संदेश और शास्त्री जी के जय जवान, जय किसान के नारे को आज के समय में प्रासंगिक बताते हुए उसे अपनाने का संकल्प लिया। गाँधी जी ने ग्राम स्वराज की अवधारणा दी, जिसे आज अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। लाल बहादुर शास्त्री हरित क्रांति के प्रणेता रहे।उन्होंने अन्न से परिपूर्ण होने की दिशा में कार्य किया।आज देश अन्न को लेकर आत्म निर्भर होने की नीति अपना रही है।
इस मौके पर राजू राम, रवि विद्रोही, कुंदन(लोहा) सिंह, राजीव रंजन, राहुल, रिंकू यादव, ललित, दीपक महतो, सागर भुईयां, आकाश भुईयां, विक्की कुमार, आरजू कुमार, रौशन कुमार एवं अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment