Home राष्ट्रीय न्यूज कावड़ियों के लिए सड़क बंद, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था हुई फेल -चंद्रशेखर?
राष्ट्रीय न्यूज

कावड़ियों के लिए सड़क बंद, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था हुई फेल -चंद्रशेखर?

Share
Share

जनप्रतिनिधी का काम होता है जनता की आवाज संसद में उठाना, उनकी समस्याओं को दूर करना और गलत के खिलाफ हमेंशा अपनी आवाज बुलंद करना, पश्चिमी यूपी की जनता ये बात खुले मंच से कह रही है कि आज की तारीख में अगर कोई नेता इन सभी कामों को बखूभी कर रहा है. और उस नेता का नाम है चंद्रशेखर रावण. दरअसल दोस्तों सासंद बनने के बाद चंद्रशेखर रावण अब अपनी पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने के लिए पूरे यूपी के दौरे पर निकले हुए हैं ऐसे में वो तमाम ऐसे बयान दे रहे हैं जो अब चर्चाओं का कारण बन रहे हैं.

दरअसल बिजनौर में चंद्रशेखर ने ये बात कही है कि कांवड़ यात्रा के लिए कई दिनों तक रास्ता बंद कर दिया जाता है लेकिन ईद की 20 मिनट की नमाज भी सड़क पर अदा करने पर पाबंदी लगा दी गई है। यह ठीक नहीं है। जबसे रावण ने ये बात कही है तभी से प्रदेश में सियासी तार बढ़ गया है.

साथ ही चंद्रशेखर ने ये भी कहा कि, भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है तो सरकार को भी गैर बराबरी नहीं, बल्कि विधि के अनुसार कार्य करना चाहिए, इसी के साथ अपने भाषण में रावण ने सपा के दिग्गज मुस्लिम नेता आजम खान को भी याद किया उन्होंने कहा कि आजम खान और उनके परिवार को जेल में डालने को सत्ता की तानाशाही और अन्याय का जिता जागता उदाहरण है जैसे ही राणन ने आजम का नाम लिया तो सपा वालों के कान अलर्ट मोड पर हो गये हैं. सियासी गलियारों में ये हलचल तेज हो गयी है कि अखिलेश से नाराज को आजम को चंद्रशेखऱ अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे है.

चंद्र शेखर सोमवार को अलीगढ़ के घास की मंडी पहुँचे, मॉब लिंचिंग के तहत पीट पीट कर मारे गए औरंगजेब के परिवर से मिले. इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सत्ता के चौखट पर दम तोड़ रही है

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मुंबई में ‘वाटरवेज टू वंडर : अनलॉकिंग क्रूज़ टूरिज्म’ सम्मेलन का आयोजन

नई दिल्ली : मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) और...

एनएचएआई ने फास्टटैग सालाना पास को देशभर में सफलतापूर्वक लागू किया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नागरिकों के लिए प्रौद्योगिकी के...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किए

पारंपरिक जीवनशैली से सीखकर आधुनिक चक्रीय प्रणालियों को मजबूत किया जा सकता...