बेतिया । फिरोज आलम नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन पकड़ने अपने घर से बाइक से जा रहे थे। रास्ते में पोखरिया और भसुरारी के बीच नरकटियागंज बलथर मार्ग पर पुल के पास बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मी फिरोज आलम का मोटरसाइकिल रोक कर मोबाइल और ₹6000 छीन लिया था।इस घटना के संबंध में फिरोज आलम के आवेदन के आधार पर शिकारपुर थाना में मामला दर्ज किया गया।कांड के उद्वेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त दो अभियुक्त जुल्फान अंसारी उर्फ बिल्ला एवं शाहिद हुसैन उर्फ छोटू को लूट के मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायालय में अग्रसारित किया गया है। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।विदित हो कि इस घटना को न्युनिकरण कर प्राथमिकी अंकित करने के आरोप में तत्कालीन अपर थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है।
Leave a comment