Home झारखण्ड आरएसएस कार्यकर्ता घर – घर जाकर करेंगे जनसंपर्क
झारखण्डराज्य

आरएसएस कार्यकर्ता घर – घर जाकर करेंगे जनसंपर्क

Share
Share

कतरास : गुरुवार को सिजुआ के नया श्याम बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बैठक की गई। जिसमें संघ शताब्दी वर्ष के तय 7 कार्यक्रमों में आगामी कार्यक्रम ‘गृह संपर्क’ को लेकर चर्चा हुई। आगामी 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा से संघ के कार्यकर्ता समूह बनाकर घर-घर जाकर जन संपर्क करेंगे।संपर्क का माध्यम संघ साहित्य एवं पत्रक रहेगा।शीर्षक ‘आओ बनाएँ समर्थ भारत’ पत्रक नि:शुल्क घर-घर में देंगे। जिसमें संगठन और सेवा के 100 वर्ष, संघ स्थापना, व्यक्ति निर्माण की कार्यपद्धति, संघ कार्य का विस्तार, सेवा कार्य, पंच परिवर्तन का विषय- सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्व. आधारित जीवन एंव नागरिक कर्तव्य बोध के साथ ही पत्रक में समाज के बीच काम करने वाले सज्जन शक्ति एवं संगठनों से आह्वान किया गया है। वह विषय भी पत्रक में अंकित हैं।
मौके पर संघ के धनबाद विभाग सह कार्यवाह पंकज सिंह ने कहा कि ‘संघ संघर्ष से समर्थन की ओर बढ़ते हुए 100 वर्ष की लंबी यात्रा पार कर चुका है। जहां संघ का कभी उपहास व विरोध होता था।अब समाज का पूर्ण समर्थन मिलने लगा हैं।आज संघ से समाज की अपेक्षाएं बढ़ी है।पर समाज के बीच रहने वाले कुछ लोग जो संघ को ठीक से नहीं जानते फिर भी समाज के बीच संघ के बारे में भ्रम उत्पन्न कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास करते हैं। वैसे लोग संघ साहित्य की जानकारी लेंगे।संघ के करीब आने का प्रयास करेंगे तो उनकी शेष दुविधाएं दूर होगी और उनका भी समर्थन आगे मिलने वाला है। संघ की दृष्टि में राष्ट्र प्रथम है और देश हित को छोड़कर संघ कभी भी किसी चीज से समझौता कर नहीं सकता हैं।बैठक में मंदिर के संचालक रामजी रवानी, नगर कार्यवाह चंदन गुप्ता, सह कार्यवाह छोटू गुप्ता सहित आस पास के गांव के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

तेतुलमारी कोल डंप काली मंदिर के समीप जल्द होगा शेड निर्माण, प्रबंधन से करेंगे बात : मथुरा प्रसाद

कतरास : बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत तेतुलमारी कोल डंप कांटा के समीप...

चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान ने 51 कलमजीवियों को किया सम्मानित

पटना । सामाजिक सांस्कृतिक संस्था चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के 52वें समारोह के...

50 व्रतियों को छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया

धनबाद : छठ पूजा के पावन अवसर को देखते हुए एक सुन्दर...

कार्यक्रम धनबाद के जांबाज को लेकर बैठक आयोजित

धनबाद : तय कार्यक्रम के तहत मिशन एयरपोर्ट धनबाद के नया बाजार...