भूली में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि
भूली । दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से संपूर्ण झारखंड में शोक की लहर हैं।प्रशंसक व समर्थक विभिन्न स्थलों में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दें रहें हैं। वहीं आदिवासी, मूलवासी दुःखी हैं। इसी क्रम में बुधवार को भूली झारखंड मोड़ स्थित झामुमो के पूर्व जिला सचिव सह झारखंड सरकार आवास बोर्ड के सदस्य पवन महतो के आवासीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो प्रमुख रूप से शामिल हुए। उपस्थित गणमान्यजनों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं दो मिनट का मौन धारण भी किया गया।
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अपने संबोधन में कहा कि आज आदिवासी, मूलवासी झारखंडवासियों ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, आदिवासी ,वंचित समाज की बुलंद आवाज़ ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन को खो दिया।वे हमारे बीच नहीं रहें,लेकिन इतिहास में सदैव याद किए जायेंगे।झारखंड के लिए जो किया, वह सदैव अमर रहेगा। जो प्रत्येक झारखंडवासियों को प्रेरित करने का कार्य करेगी।
मौके पर सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं झारखंड सरकार आवास बोर्ड सदस्य पवन कुमार महतो के अतिरिक्त झामुमो नेता बसंत महतो,झामुमो नेता दिनेश महतो, झामुमो नेता मदन महतो, झामुमो युवा नेता विकास महतो, अंगद महतो, तरूण महतो, मनोज महतो, सोनू पॉल, संतोष रवानी, दयानन्द महतो, भागीरथ महतो, गोपी महतो, चन्दन गुप्ता, प्रमोद रवानी, लड्डू महतो, महेंद्र महतो, संजित महतो, गुड्डू महतो, प्रकाश महतो सहित अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment