समर्पित शिक्षक के मार्गदर्शन में अध्ययन और अभ्यास से मिलती है सफलता – रवि कुमार निषाद
कतरास । रविवार को संकल्प एजुकेशन अंगारपथरा में जय धरती मां फाउंडेशन के तत्वाधान में संकल्प प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता जयदेव बनर्जी लोक अभियोजक अनुसूचित जाति जनजाति एवं विशिष्ट अतिथि रवि कुमार निषाद संस्थापक जय धरती मां फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 में सफल छात्र प्रतीक कुमार यादव एवं अजय कुमार दास को विजय प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लोक अभियोजक जयदेव बनर्जी ने कहा कि प्रारंभ से ही बच्चों में प्रतिभा दिखाई देने लगती है, जो आगे चलकर उपलब्धि बन जाती है। समारोह को संबोधित करते हुए जय धरती मां फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार निषाद ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पूर्ण और असाधारण सफलता तभी प्राप्त हो सकती है, जब छात्र पूरी लगन के साथ सही और शुद्ध पुस्तकों का मनोयोग पूर्वक समर्पित शिक्षक के मार्गदर्शन में अध्ययन और अभ्यास करें।
समारोह को संबोधित करते हुए संकल्प एजुकेशन के निदेशक ने कहा कि हम अपने किस्मत को नहीं बदल सकते हैं। परंतु हम अपनी आदत को बदल सकते हैं और अच्छी आदत हमारी किस्मत को बदल सकते हैं। पूर्ण रूप से किया गया अभ्यास कभी बेकार नहीं जाता हैं।उसका प्रतिफल हमें अवश्य प्राप्त होता है।
समारोह को जय धरती मां फाउंडेशन के कार्यक्रम पदाधिकारी शमशेर अली उर्फ राजू , सह संस्थापक रंजीत कुमार एवं मीडिया प्रभारी कुणाल रंजन राठौर आदि ने संबोधित किया।समारोह में मुख्य रूप से संकल्प एजुकेशन के प्रबंध निदेशक मनोरमा देवी, शिक्षक अमित यादव, कुणाल कुमार शर्मा ,राजेश कुमार यादव ,अनीता देवी, खुशी कुमारी, सुमित कुमार पांडे, बबलू विश्वकर्मा ,खिरोधर कुमार महतो, गौरव बनर्जी, अजय कुमार, सुमन मोदी ,परमेश्वर दास, महेश कुमार ,रविकांत चौहान, सूरज सिंह, नेपाल चंद्र महतो, अमरेंद्र बाउरी आदि उपस्थित थे।
Leave a comment