दिमागी रूप से अस्वस्थ सरस्वती भटक कर पहुंच गई थी चेन्नई
पति कृष्णा उरांव के साथ ट्रेन से वापस गांव लौट रही है सरस्वती
रांची । मांडर के सरगांव निवासी सरस्वती लकड़ा की सकुशल घर वापसी हो रही है।दिमागी रूप से अस्वस्थ सरस्वती विगत 13 जनवरी से गुम थी।उसकी गुमशुदगी के संबंध में पति कृष्णा उरांव ने मांडर थाना में 16 जनवरी को लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराया था।दरअसल सरस्वती भटक कर पहले मुंबई और फिर वहां से चेन्नई पहुंच गई थी।जब इसकी सूचना स्थानीय विधायक सह राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को मिली,तो उन्होंने बगैर देरी किए सरस्वती की सकुशल घर वापसी के लिए प्रयास तेज किया।सरस्वती लकड़ा के मामले में श्रम विभाग के राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष से संपर्क साधने के साथ मंत्री ने चेन्नई पुलिस के साथ इस संबंध में बात की।श्रम विभाग और चेन्नई पुलिस की सक्रियता और सरस्वती के द्वारा मोबाइल फोन पर दी गई सूचना के आधार पर सरस्वती तक पहुंचने में सफलता मिली।कांग्रेस नेत्री सरिता तिग्गा ने भी इस मामले में गंभीरता के साथ पहल की।सरस्वती लकड़ा चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से अपने पति कृष्णा उरांव के साथ ट्रेन के माध्यम से रांची के लिए रवाना हो चुकी है।मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सरस्वती की सकुशल वापसी में सहयोग करने वालों के प्रति आभार जताया है।साथ ही अपील करते हुए कहा है कि सावधान रहें और कभी भी किसी के लापता होने पर इसकी सूचना अविलंब नजदीकी थाना को जरूर दें।
Leave a comment