छतरपुर (मप्र) । छतरपुर के सर्व हिंदू समाज ने ग्राम पंचायतों में आरक्षित गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराएं जाने को लेकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर प्रतिनिधि अखिल राठौर को ज्ञापन सौंपा। गौ रक्षा समिति से जुड़े शैलेन्द्र कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व प्रबंधन के तहत प्रदेश में प्रत्येक हल्का पटवारी में गौचर भूमि निर्धारित है।परंतु इसके बावजूद गौ वंश सड़कों पर भूखा घूम रहा है। जिससे आए दिन गौ वंश की जनहानि हो रही है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर जिले की ग्राम पंचायतों में आरक्षित गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जाता तो हम सभी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Leave a comment