Home झारखण्ड प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय संस्थान में सावन महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
झारखण्डराज्य

प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय संस्थान में सावन महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share
Share

राँची । रविवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विद्यालय कांके पिठौरिया बाड़ू में पवित्र सावन माह में “सावन महोत्सव ” 2025 कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विद्यालय बनारस से आई नीलू बहन एवं प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विद्यालय बाढ़ू कि संचालिका बीके राजमती उपस्थित थीं।

वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी राजकुमार कुमार पोद्दार, चटकपुर पंचायत कि उप मुखिया नमिता देवी, समाजसेवी शुभम चौधरी, अदिति कुमारी , सम्पत्ति देवी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस अवसर कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से किया गया।इस पारिवारिक मिलन सह सावन महोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों शिव भक्तों ने अपने परिवार संग बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय कि संचालिका बीके राजमती ने कहा कि सावन का महीना देवों के देव महादेव का होता है। हमें पवित्र व मनोरंजन होकर भगवान शिव की विषेश आराधना करने की जरूरत है। हमें तनाव युक्त जीवन और आनंदमय रहने की भी जरूरत है।हर दिन और हमारा जीवन का बहुत अनमोल है, हमें हमेशा साथ मिलकर अपने आप से और परिवार एवं समाज के सभी लोगों के साथ मिलकर आपसी प्रेम और सद्भाव बांटना चाहिए ताकि हम पूरी जीवन खुशी और रोगमुक्त हो कर बीता सकते हैं। इससे शारीरिक व मानसिक तनाव तो दूर होती ही है,साथ ही हमारा शरीर भी स्वास्थ्य रहता है।

इस धार्मिक कार्यक्रम में सैकड़ों शिव भक्तों ने अपनी हजारी लगाई।

सभी भक्तों को प्रसाद भी वितरण किया गया। इस अवसर पर लीला देवी, उर्मिला देवी, कविता सेन, समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

प्रमुख चौक चौराहों के सौंदर्यकरण को लेकर बैठक आयोजित

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार...

जन शिकायत के प्रभारी पदाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

धनबाद : मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार...

उपायुक्त ने की कृषक पाठशाला के कार्यों की समीक्षा

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार...