Home Breaking News Top News हल्द्वानी में देर रात पेड़ से टकराई स्कार्पियो,दो कारोबारियों की मौत
Top Newsउत्तराखंड

हल्द्वानी में देर रात पेड़ से टकराई स्कार्पियो,दो कारोबारियों की मौत

Share
Share

हल्द्वानी। गौलापार-चोरगलिया हाईवे पर दानीबंगर के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर तोड़कर पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार पांच लोग जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस ने एसटीएच भिजवाया, मगर वहां दो युवकों की मौत हो गई। वाहन में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। सभी जमीन का कारोबार करते हैं।

लखीमपुर के मेला मैदान निवासी शैलेंद्र सिंह ने भीमताल के पास कोई जमीन खरीदी है। जमीन की नाप के लिए लेखपाल के बुलाने पर शैलेंद्र अपने साथी मिंटू गुप्ता, प्रमोद चौधरी, राजू व अवधेश गुप्ता के साथ स्कोर्पियो से भीमताल को रवाना हो गया। देर रात दानीबंगर के पास तेज रफ्तार गाड़ी चालक से नहीं संभली। और यूकेलिप्टस के पेड़ से जा टकराई।

हादसे में पांचों लोगों को गंभीर चोट आई। सूचना पर एसओ चोरगलिया तुरंत स्टाफ संग मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद पांचों को गाड़ी से निकाल 108 के जरिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान अवधेश गुप्ता व राजू ने दम तोड़ दिया। दोनों के शव मोर्चरी में रखवाने के साथ स्वजनों को भी सूचित कर दिया गया है। अब हल्द्वानी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसटीएच में जख्मी एक युवक ने पहले बताया कि सामने से आ रहे टैंकर ने उनकी गाड़ी को रौंद दिया। जबकि थानाध्यक्ष संजय जोशी का कहना है कि गाड़ी की स्पीड इतनी थी कि डिवाइडर तक नजर नहीं आया। मोड़ की वजह से अचानक अनियंत्रित हुई गाड़ी पेड़ से टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कोर्पियो की आधी छत ही उड़ गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से पांचों युवकों को वाहन से बाहर निकल अस्पताल भिजवाया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

केदारनाथ धाम के कपाट बंद: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा-अर्चना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में पूजा कर...

Uttarakhand Ends Madrasa Board: उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 लागू

उत्तराखंड में Madrasa Board खत्म, अब अल्पसंख्यक स्कूलों को उत्तराखंड बोर्ड से...

कर्मवीर अवॉर्ड से सम्मानित हुए चार्ली चैपलिन 2 हीरो राजन कुमार

रामनगर (उत्तराखंड) । पिछले 25 वर्षों से चार्ली चैप्लिन द्वितीय के रूप...