Home झारखण्ड ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव ने किया पूर्वी टुंडी का भ्रमण
झारखण्डराज्य

ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव ने किया पूर्वी टुंडी का भ्रमण

Share
Share

“फूलो झानो आशीर्वाद अभियान” को बताया प्रेरणादायक और परिवर्तनकारी

विभाग के तहत संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण

लाभुकों से प्राप्त की सकारात्मक बदलाव की जानकारी

रूरल बिजनेस हब को बताया आजीविका संवर्धन का उत्कृष्ट उदाहरण

धनबाद : ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव शैलेश कुमार सिंह ने शनिवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया।

सचिव ने फतेहपुर व लटानी में मनरेगा, फतेहपुर में मनरेगा के अंतर्गत निर्मित कूप, शंकरडीह व लटानी में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित रूरल बिजनेस हब, बलारडीह में सोनाली पोल्ट्री फार्म, मोहलीडीह में बिरसा हरित ग्राम योजना, मनरेगा के तहत मोहलीडीह गांव में संचालित आम बागवानी परियोजना का निरीक्षण किया।

वहीं मोहलीडीह पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुक सयब अंसारी से संवाद कर योजना से मिली सुविधा एवं सामाजिक स्थिति में हुए सकारात्मक बदलाव की जानकारी प्राप्त की।

सचिव ने फतेहपुर में मनरेगा के अंतर्गत निर्मित कूप से कृषि विस्तार की संभावनाओं पर लाभुकों से संवाद किया और योजना के प्रभाव की सराहना की।

रूरल बिजनेस हब में उन्नत बीज, खाद, कीटनाशक एवं कृषि उपकरणों की बिक्री होती है। कई किसान बीज खरीदते हुए पाए गए। सचिव ने इस पहल को सामुदायिक स्तर पर आजीविका संवर्धन का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

सचिव ने मैरानवाटांड गांव में नव-निर्मित कूप का निरीक्षण किया। जहाँ लाभुक द्वारा आस-पास के भूखंडों में सघन खेती की योजनाएं सचिव को प्रस्तुत की गईं।

भ्रमण के दौरान सचिव ने लखी आजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य कलावती मोहलीन द्वारा संचालित सोनाली मुर्गी पालन यूनिट का निरीक्षण किया। मोहलीन ने बताया कि पूर्व में वह हड़िया व देशी शराब बनाकर बेचती थीं। माननीय मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी ‘फूलो झानो आशीर्वाद अभियान’ से जुड़ने के बाद उन्होंने शराब बेचना छोड़ दिया। इसके बाद जेएसएलपीएस से रिवॉल्विंग फंड, कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड एवं बैंक लिंकेज के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त की और पोल्ट्री यूनिट की स्थापना की। वर्तमान में वह प्रति माह ₹30,000 से ₹35,000 की आय अर्जित कर रही है। आय से अपने परिवार के साथ बच्चों की शिक्षा में निवेश कर रही हैं। सचिव ने उनकी आजीविका यात्रा को प्रेरणादायक और परिवर्तनकारी बताया।

भ्रमण के दौरान सचिव ने मोहलीडीह आजीविका ग्राम संगठन की दीदियों के साथ बैठक कर आजीविका गतिविधियों, समस्याओं एवं समाधान पर चर्चा की। उन्होंने लाभुकों को आवश्यक सुझाव एवं प्रोत्साहन दिया।

मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के अलावा जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

स्नैक सेवर अमित कुमार गुप्ता की सर्प दंश से मौत

धनबाद : स्नैक सेवर अमित कुमार गुप्ता की बीती रात सर्प दंश...

मुख्यमंत्री ने केन्दुआडीह गैस रिसाव मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव के साथ भेजी उच्चस्तरीय टीम

टीम ने किया केन्दुआडीह गैस रिसाव स्थल, राहत शिविर व बेलगड़िया टाउनशिप...

भुगतान के बाद आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों से जल्दी से करायें काम : बीडीओ

अबुआ एवं पीएम आवास पूर्ण कराने को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हंटरगंज...

खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति की आधिकारिक घोषणा, MSP ₹2450 प्रति क्विंटल।

चतरा : झारखण्ड सरकार द्वारा खरीफ विपणन सत्र (KMS) 2025-26 के अंतर्गत...