कतरास : बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत तेतुलमारी कोल डंप कांटा के समीप काली मंदिर में काली पूजा के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में सर्वप्रथम टुंडी विधायक सह झामुमो के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने पूजा अर्चना की। उसके बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही यहाँ शेड का निर्माण करवाया जायेगा। जिससे सौकड़ो असंगठित मजदूरो को शेड का लाभ मिल सकेगा। शेड निर्माण होने से असंगठित मजदूरो को धूप, पानी और ठंड से राहत मिल सकेगा। जिसके लिये क्षेत्रीय प्रबंधन से भी बात करेंगे। मौके पर तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी, पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी, तत्कालीन पार्षद छोटु सिंह, कोलियरी प्रबंधक प्रदीप मिश्रा, राम रहीम, पीकू तिवारी, कमल सिंह, मिन्टू सिंह, बसंत महतो, आनंद महतो, मनोज महतो, तेतुलमारी कोल डंप के अध्यक्ष अशोक ठाकुर, मनोज सरदार, रामचंद्र प्रसाद, फेकू मल्लाह, अजित रवानी, सुखेन्द्र यादव, भीम पासवान, सुरेश भुइँया, बिनोद कुमार, जितेन्द्र निषाद, राजू मल्लाह, मनोज निषाद, शंकर विश्वकर्मा, जे पी सिंह, बिजय सिंह, सपन पंडित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Leave a comment