Home पंजाब पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग स्कीम के खिलाफ बठिंडा में शिरोमणि अकाली दल का धरना
पंजाबराजनीतिराज्य

पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग स्कीम के खिलाफ बठिंडा में शिरोमणि अकाली दल का धरना

Share
Share

रिकॉर्डर इकट्ठ ने किया मता पास नहीं देंगे 1 इंच जमीन

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केजरीवाल सिसोदिया ओर जैन की संभाली सरकार

बर्बादी की कगार पर पहुंचा पंजाब – सुखबीर बादल

बठिंडा (पंजाब ) । शिरोमणि अकाली दल के द्वारा पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग स्कीम के खिलाफ बठिंडा के मिनी सचिवालय में धरना दिया गया।जिसमें बठिंडा जिला के अलग-अलग विधानसभा हलकों से बड़ी संख्या में वर्कर पहुंचे और रिकॉर्डर इक्कठ ने सुखबीर सिंह बादल की प्रधानगी में मता भी पास कर दिया और कहा कि पंजाब सरकार को 1 इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी। लैंड पुलिंग स्कीम के अधीन बठिंडा के गांव नरवाना जोधपुर में करीब 884 एकड़ जगह एक्वायर करने की नीति बनाई गई है।शिरोमणि अकाली दल के धरने मौके सुखबीर सिंह बादल ने पट्टी झूठी के और नरवाना गांव के निवासी सामने लेकर आए और कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी और गांव में मता पास करके बोर्ड लगा दो कि गांव में झाड़ू वालों को घुसने के लिए मना है। सुखबीर बादल ने ऐलान किया कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार बना दो किसानों को मुफ्त में ट्यूबबल कनेक्शन बांटे जाएंगे और हर सुविधा का लाभ मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को करदे हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार अरविंद केजरीवाल ,मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को संभाल ली है और आप ऐश की ओर बढ़ चुके हैं।जिस कारण पंजाब बर्बादी की जगह पर पहुंच चुका है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात बुरे है।हर तरफ करप्शन बढ़ रही है।गैंगस्टरों , लूटपाट का बोलबाला है।परंतु इसकी और मुख्यमंत्री का कोई ध्यान नहीं हैं।उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की टीम दिल्ली से निकाली हुई है।जिस कारण आप पंजाब को लूटने पर लगे हुए हैं।सुखबीर बादल ने ऐलान किया कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनने पर कानून लाया जाएगा कि किसी भी बाहर के व्यक्ति को पंजाब में नौकरी नहीं दी जाएगी और ना ही कोई बाहर का व्यक्ति पंजाब में जमीन खरीद सकेगा।उन्होंने इस लोक में नशे के मामले पर भी सरकार को गिरते हुए कहा कि युद्ध नशे के विरुद्ध होने के तहत भी आम गरीब लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं। जबकि नशे की सप्लाई घर सतर पर पहुंच चुकी है।उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के साथ गद्दारी करने वंदना की तो इसका घर भी गिर जाएगा।

रैली के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री सिकंदर सिंह मलका ने जब मीडिया को संबोधित करने लगे तो इस दौरान अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। जिनको इलाज के लिए बठिंडा के निजी हॉस्पिटल में लाया गया।जहां डॉक्टरों ने चेकअप करके गांव को रवाना कर लिया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बस्ती उजाड़ने के भय से ग्रामीणों ने अधिकारी को दिया आवेदन

शिवपुरी (म.प्र)। शिवपुरी जिले के बैराड़ के रहने वाले सैंकड़ो लोगों ने...

ATM धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश 4 गिरफ्तार

छतरपुर (मप्र) । छतरपुर की नौगाँव थाना पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर...