धनबाद : बाघमारा अनुमंडल के महुदा थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना हुई।चोरों ने महुदा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर धनबाद – बोकारो मुख्य मार्ग स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक सोना-चांदी की दुकान का ताला तोड़कर और ग्रिल गेट काटकर लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिये।
चोरी की घटना को लेकर दुकान के पीछे रहने वाली कुंती देवी ने बताया कि रात में आवाज सुनकर जब उनकी नींद खुली, तो दो चोर उनके घर में घुस आये और भय दिखाते हुए चाकू की नोक पर उनके पुत्र को चोरों ने अपने कब्जे में ले लिया।जबकि, एक अन्य चोर दरवाजे पर निगरानी करता रहा और इसी क्रम में सामने स्थित सोना-चांदी की दुकान में चोरी की वारदात को किया गया।रात में ही महुदा पुलिस और दुकानदार को इसकी सूचना दी गई।
दुकानदार अमित कुमार वर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर जब वे दुकान पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी, तो पुलिस ने फिलहाल दुकान नहीं खोलने का निर्देश दिया। दुकानदार के अनुसार करीब 2 किलो चांदी, 15 ग्राम सोने के जेवरात, रिपेयरिंग से संबंधित सामान और सीसीटीवी का डीवीआर सहित लगभग 7 लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है।उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके साथ छिनतई की घटना हो चुकी हैं और आसपास की दुकानों में भी चोरी की वारदातें हुई हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने खोजी कुत्ते की मदद से दुकान और उसके पीछे के इलाकों की जांच कराई। खोजी कुत्ता बार-बार दुकान के पीछे स्थित एक कर्कट और एक खपरैल मकान की ओर जा रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
महुदा पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
Leave a comment