Home झारखण्ड दुकानदार से हो चुकी हैं छिनतई,अब ज्वेलर्स दुकान से लाखों की चोरी।
झारखण्डराज्य

दुकानदार से हो चुकी हैं छिनतई,अब ज्वेलर्स दुकान से लाखों की चोरी।

Share
Share

धनबाद : बाघमारा अनुमंडल के महुदा थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना हुई।चोरों ने महुदा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर धनबाद – बोकारो मुख्य मार्ग स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक सोना-चांदी की दुकान का ताला तोड़कर और ग्रिल गेट काटकर लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिये।
चोरी की घटना को लेकर दुकान के पीछे रहने वाली कुंती देवी ने बताया कि रात में आवाज सुनकर जब उनकी नींद खुली, तो दो चोर उनके घर में घुस आये और भय दिखाते हुए चाकू की नोक पर उनके पुत्र को चोरों ने अपने कब्जे में ले लिया।जबकि, एक अन्य चोर दरवाजे पर निगरानी करता रहा और इसी क्रम में सामने स्थित सोना-चांदी की दुकान में चोरी की वारदात को किया गया।रात में ही महुदा पुलिस और दुकानदार को इसकी सूचना दी गई।

दुकानदार अमित कुमार वर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर जब वे दुकान पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी, तो पुलिस ने फिलहाल दुकान नहीं खोलने का निर्देश दिया। दुकानदार के अनुसार करीब 2 किलो चांदी, 15 ग्राम सोने के जेवरात, रिपेयरिंग से संबंधित सामान और सीसीटीवी का डीवीआर सहित लगभग 7 लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है।उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके साथ छिनतई की घटना हो चुकी हैं और आसपास की दुकानों में भी चोरी की वारदातें हुई हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने खोजी कुत्ते की मदद से दुकान और उसके पीछे के इलाकों की जांच कराई। खोजी कुत्ता बार-बार दुकान के पीछे स्थित एक कर्कट और एक खपरैल मकान की ओर जा रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

महुदा पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सनातन धर्म जागरण समिति ने किया जनाक्रोश प्रदर्शन, धरना एवं पुतला दहन।

धनबाद । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहें अत्याचार एवं हत्याओं के...

अपर समाहर्ता ने बीजगुणन प्रक्षेत्र तथा कृषक पाठशाला का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

धनबाद । अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने बलियापुर प्रखंड में स्थित बीजगुणन...

अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बीडीओ व सीओ के साथ की बैठक

म्यूटेशन, राजस्व संबंधित मामले, प्रमाण पत्रों आदि का समय पर निष्पादन करने...

10वीं के छात्र – छात्राओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का सफल आयोजन।

धनबाद । निरसा क्षेत्र के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों में अध्ययन के...