शिवपुरी (मप्र)। देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। शहर के बाज़ारो में काफी रौनक देखी गई। बहनों में अपने भाईयों को राखी बांधने की खुशी उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखी। वहीं प्रशासन ने भी जेल में बंद कैदियों के लिए राखी बंधवाने का समय सुबह से दोपहर दो बजे तक रखा। जहां दूर – दूर से बहनें जेल में बंद अपने – अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने आईं।शिवपुरी की सर्किल जेल के बाहर सुबह से ही लंबी – लंबी लाइन लग गईं। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी सभी महिलाओं को बारी – बारी से जांच कर अंदर जाने दिया गया।जिसके बाद जेल के अंदर बंद कैदियों की कलाईयों पर बहनों ने राखी बांधी।वहीं जेल में बंद कैदियों में भी अपनी बहनों से राखी बंधवाने का काफी उत्साह देखने को मिला। कई कैदियों की बहनें ना होने से अपनी सूनी कलाई होने का भी रंज रहा होगा।
Leave a comment