धनबाद : स्नैक सेवर अमित कुमार गुप्ता की बीती रात सर्प दंश से मौत हो गई।अमित गोमो के जीतपुर के रहने वाले हैं।अमित को जानवरों से लगाव था।जिसके कारण वह लोगों के घरों से सांप पकड़कर जंगलों में छोड़ा करता था।
मिली जानकारी के अनुसार अमित कोबरा सांप को रेस्क्यू कर अपने घर ले गए थे और जब वह उस सांप के साथ खेल रहा था,तभी सांप ने अमित को डस लिया।परिजनों ने बिना देर किए अमित को सर्प दंश अस्पताल लेकर गए।जहां स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाने की सलाह दी।वहां चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। इस दु:खद घटना से परिजनों में एवं आस – पास के क्षेत्रों में शोक का माहौल हैं।
Leave a comment