मुंबई । भोजपुरी फिल्म एसपी देवी और ये हैं स्वर्ग हमारा अगस्त माह में आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज होगी।उक्त जानकारी मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दी।उन्होंने बताया कि दोनों ही फिल्में आर्या डिजिटल ओटीटी पर एक्सक्लूसिव रिलीज की जायेगी।काफी समय से दर्शकों को डिजिटली फिल्मों के रिलीज का इंतजार हैं।ऐसे में उम्मीद हैं कि आगामी माह अगस्त में दोनों ही फिल्में ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी।
बता दें कि फिल्म की कहानी पारिवारिक और मनोरंजक हैं।फिल्मों में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, फैमिली ड्रामा भरपूर हैं।
एसपी देवी में विमल पांडेय, राजा भोजपुरिया, रूपा मिश्रा, रिद्धिमा सिंह, अंकित तिवारी, उमेश सिंह, मुरली लालवानी, देवेश यादव, ऋतुराज सिंह, लकी पाटिल, राखी जायसवाल, विवेक पांडेय, राजीव सिंह भट्ट, लवली रंधावा, अरशद आजाद, जय यादव, संटू पासवान, शैलेंद्र सिंह, मीनू सिंह, कमलेश बाजपेई, काजल, विजेंद्र पटेल, कन्हैया, आलोक पांडेय, विपिन, चितरंजन, ज्ञान अवस्थी, पंकज शुक्ला एवं अन्य ने अभिनय किया हैं।
वहीं ये हैं स्वर्ग हमारा में कुणाल सिंह, विमल पांडेय, राज यादव, सौरभ शर्मा, रूपा मिश्रा, उमेश सिंह, अंकिता, रिद्धिमा सिंह, राजा भोजपुरिया, अर्जुन सिंह, सीमा गुप्ता, बाला साहब खलनायक, अनु मौर्या, लकी पाटिल, नवनीत, मनीष कुमार, प्रीतम, जय यादव एवं अन्य ने अभिनय किया हैं।
दोनों ही फिल्मों के लेखक निर्माता निर्देशक मुरली लालवानी हैं।
Leave a comment