Home Breaking News Top News दारू पार्टी के दौरान चली गोली में हुई छात्र की मौत, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय न्यूज

दारू पार्टी के दौरान चली गोली में हुई छात्र की मौत, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुज्फ्फरनगर में हुई छात्र प्रिंस की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लगभग 9 मिनट के इस वीडियो में एक युवक तमंचे से फायर करता दिखाई दे रहा है। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

प्रिंस की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है। यह वीडियो लगभग 9 मिनट का है। प्रिंस ही अपने मोबाइल से इस वीडियो को बना रहा था। वीडियो में दो युवक ट्यूबवेल के पास बैठकर शराब पी रहे हैं। एक युवक अपने हाथ में अवैध तमंचा लिया हुआ हैं और शराब के नशे में तमंचा में कारतूस डालकर फायर करता दिख रहा है। जिस समय उसने तमंचे से फायर किया, ठीक उसी समय अचानक प्रिंस उसके पीछे जाकर खड़ा हो गया था। पीछे की तरफ तमंचा कर फायरिंग करने पर उसे गोली लग गई। गोली लगने के बाद प्रिंस के हाथ से मोबाइल जमीन पर गिर गया।

आपको बता दें कि दो दिन पहले मुज्फ्फरनगर के बिलासपुर गांव के जंगल में प्रिंस की अवैध तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में उसके पिता ने दीपक व पंकज को नामजद किया था। पुलिस ने हत्यारोगी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दीपक अब भी फरार है। पुलिस ने इस वायरल वीडियो को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

स्नैक सेवर अमित कुमार गुप्ता की सर्प दंश से मौत

धनबाद : स्नैक सेवर अमित कुमार गुप्ता की बीती रात सर्प दंश...

मुख्यमंत्री ने केन्दुआडीह गैस रिसाव मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव के साथ भेजी उच्चस्तरीय टीम

टीम ने किया केन्दुआडीह गैस रिसाव स्थल, राहत शिविर व बेलगड़िया टाउनशिप...

भुगतान के बाद आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों से जल्दी से करायें काम : बीडीओ

अबुआ एवं पीएम आवास पूर्ण कराने को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हंटरगंज...

खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति की आधिकारिक घोषणा, MSP ₹2450 प्रति क्विंटल।

चतरा : झारखण्ड सरकार द्वारा खरीफ विपणन सत्र (KMS) 2025-26 के अंतर्गत...