मधुबन पुलिस ने 16 घंटे बाद पीआर बांड पर किया रिहा
कतरास : नावागढ़ स्थित डीपीएलएमए प्लस-टू उच्च विद्यालय के संस्कृत शिक्षक मयंक कुमार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में विद्यालय परिसर में त्रिपक्षीय समझौता हुआ।यह बैठक घटना के पांचवें दिन हुई।जिसमें दोनों पक्षों के बीच घंटों चले आरोप-प्रत्यारोप के बाद कुछ शर्तों पर सहमति बनी।आरोपी कक्षा 12 के छात्र नेपाल रवानी व पवन पांडेय को उनके आचरण में सुधार होने तक विद्यालय से निष्कासित रखा जाएगा। लिखित बांड में उल्लेख किया गया कि दोनों छात्रों का पूर्व में भी उदंड व अशिष्ट व्यवहार रहा है।दोनों छात्रों को विद्यालय परिसर या छुट्टी के समय सड़क पर छात्रों और शिक्षकों के साथ उदंडता या छींटाकशी नहीं करने की चेतावनी दी गई है।बैठक में मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, बाँसजोड़ा मुखिया समीर कुमार लाला,विधायक प्रतिनिधि धीरेन लाला,विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम रंजन,अमित लाला,संजय रवानी आदि शामिल थे।
Leave a comment